समस्तीपुर, मई 24 -- रोसड़ा, एप्र.। शुक्रवार की दोपहर शहर के सिनेमा चौक स्थित एसबीआई मुख्य शाखा के पास उक्त वक्त अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया, जब रोसड़ा पुलिस कुछ युवकों को खदेड़ने लगी। जब लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई तो पता चला कि रोसड़ा पुलिस असलहा के साथ तीन युवकों को दबोच अपने साथ थाना लेे गयी है। इधर, थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर लालबाबू कुमार ने बैंक के समीप से तीन आरोपियों को असलहा के साथ हिरासत में लिए जाने की बात बतायी है। उन्होंने कहा कि धराये आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है। हालांकि रोसड़ा पुलिस इस संबंध में विस्तृत जानकारी देने से फिलहाल परहेज कर रही है। इंस्पेक्टर ने बताया कि जांच-पड़ताल के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी। मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर शहर के एसबीआई मुख्य शाखा के समीप तीन युवक मंडरा रहे थे। बैंक चेकिंग में...