सीवान, सितम्बर 20 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। सीवान सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के दो निर्वतमान व दो वर्तमान अधिकारियों के खिलाफ एससी एसटी थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। सीवान सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के निर्वतमान एमडी निकेश कुमार, पूर्व प्रशासी पदाधिकारी राज कुमार ठाकुर, पूर्व ऋण अधिकारी रंजीत सिंह व निर्वतमान शाखा प्रबंधक मुकेश कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए पुलिस जांच में जुट गयी है। जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के उस्ती गांव के अजय कुमार ने चेक से राशि उठाने के मामले में एफआईआर दर्ज करायी है। एफआईआर में इस बात का उल्लेख किया गया है कि महाराजगंज शाखा से मेरे आवेदन के आधार पर अंडा फॉर्म खोलने के लिये लोन दिया गया। लोन की राशि देने से पहले सादा दस चेक जमा करा लिया गया। इसके बाद 37 लाख रुपये की स्वीकृति दी गयी। पुन: नियमानुसार ऋण की...