प्रयागराज, सितम्बर 9 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन के महामंत्री आरडी यादव और प्रयागराज मंडल के मंडल मंत्री डीएस यादव को नॉर्दर्न रेलवे मल्टी स्टेट प्राइमरी कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड में लोन दिलाने के नाम पर दलाली करने वालों के खिलाफ शिकायत मिल रही थीं। इसके विरोध में एनसीआरएमयू की ओर से बैंक प्रबंधक को शिकायत की गई लेकिन सुधार न होने पर मंगलवार को डीएस यादव, सईद अहमद, एसपी यादव, एसके सिंह आदि पदाधिकारियों के नेतृत्व में भ्रष्टाचार व दलाली के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान एनसीआरएमयू के राम सिंह, मोहिबुल्लाह, नागेन्द्र बहादुर सिंह, राजू प्रसाद, बिजेन्द्र कुमार, अशीष कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...