धनबाद, नवम्बर 26 -- धनबाद, प्रतिनिधि। धनबाद सीबीआई की एंटी करप्शन विंग 27 वर्ष बीतने के बाद भी एक करोड़ 40 लाख रुपए घोटाले के आरोपी एसबीआई शाखा एसआईबी ब्रांच के चीफ मैनेजर केजी अय्यर को नहीं ढूंढ़ पाई। सीबीआई के विशेष अभियोजक ने अदालत में आरोपी चीफ मैनेजर के विरुद्ध लंबित मुकदमे को वापस लेने का आवेदन दाखिल किया है। कोर्ट ने सीबीआई के आवेदन पर कोई आदेश पारित नहीं किया है। गुप्त सूचना पर धनबाद सीबीआई की एंटी करप्शन विंग ने 25 फरवरी-1998 को एसबीआई की एसआईबी ब्रांच के चीफ मैनेजर समेत शास्त्री नगर धनबाद निवासी मेसर्स डाटा केबल प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर निमाई चंद्र जैन (एनसी जैन), एके गुहा, डीके सिन्हा, बृजभूषण, चंद्र मोहन प्रसाद, पीके बनर्जी और पीसी मांझी के खिलाफ षड्यंत्र रचकर जालसाजी पूर्वक पैसा गबन करने का आरोप लगाया था। आरोप में कहा गय...