हरदोई, अक्टूबर 10 -- कछौना। कस्बे के स्टेशन रोड इमलीपुर में स्थित एक बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र में चोरों ने नकब लगाकर साढ़े तीन लाख की नकदी पार कर दी। कस्बे के मोहल्ला तिलक नगर निवासी सज्जन लाल गुप्ता पीएनबी का ग्राहक सेवा केन्द्र चलाते है। इमलीपुर मोहल्ले के परिषद मार्केट स्थित इस केन्द्र के पीछे से अज्ञात चोरों ने नकब लगाकर दुकान में रखी साढ़े तीन लाख की जमा नकदी पर हांथ साफ कर दिया। सज्जन लाल गुप्ता ने बताया कि गुरुवार को जमा हुई नकफी को वह दुकान में रखकर घर चला आया था। शुक्रवार को जब वह सेवा केन्द्र पर पहुंचा तो कैश गायब मिला। इस दौरान दुकान के पिछले हिस्से में नकब लगी मिली। इंस्पेक्टर प्रेमसागर ने बताया सूचना के आधार पर प्रकरण की जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर मामले का खुलासा किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...