गाज़ियाबाद, दिसम्बर 31 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। केनरा बैंक की मालीवाड़ा शाखा में एनएनएनडी एजेंट द्वारा लाखों के घोटाले का मामला सामने आया है। इस संबंध में शाखा की मुख्य प्रबंधक ने सिहानी गेट थाने में केस दर्ज कराया है। आरोप है कि एजेंट से ग्राहकों से रकम लेकर उसे बैंक में जमा नहीं कराया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। केनरा बैंक की मालीवाड़ा शाखा की मुख्य प्रबंधक स्वाति पांडेय का कहना है कि कुछ समय से शाखा में ग्राहकों की ओर से लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि उन्होंने अपने खाते में जमा के लिए नकद या चेक एजेंट के माध्यम से जमा किए थे, लेकिन बैंक स्टेटमेंट में वह राशि दिखाई नहीं दे रही। जांच के दौरान प्रारंभिक रूप से यह स्पष्ट हुआ कि नेहरू नगर तृतीय में राकेश मार्ग निवासी नित्य निधि डिपोजिट एजेंट मनीष महाजन ने ग्राहको...