सीतामढ़ी, फरवरी 15 -- सीतामढ़ी। अपने अपने शाखाओं में अधिक से अधिक सुलहनीय वादों का चयन कर नोटिस भेजने का कार्य अतिशीघ्र किया जाए ,ताकि समय रहते ऋण धारकों को नोटिस मिल जाए।साथ ही उनके साथ सौहार्द वातावरण में कम से कम राशि पर निष्पादन का कार्य निबटाया जा सके।उक्त निर्देश जिला विधिक प्राधिकार के सचिव संजना गांधी की अध्यक्षता में प्राधिकार के कार्यालय में हुई बैठक में मौजूद विभिन्न बैंक अधिकारियों को कही। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली के निर्देश के अनुपालन व प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार के मार्ग दर्शन में आगामी 08 मार्च को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निष्पादन की चर्चा हुई। सचिव ने कहा कि बड़े बड़े ऋण धारकों को चिन्हित कर सूची के साथ कार्यालय में नोटिस उपलब्ध कराए ता...