नई दिल्ली, जून 19 -- केरल के त्रिशूर स्थित ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों ने गुरुवार को गजब की उड़ान भरी। एनएसई पर करीब 12% की जबरदस्त बढ़त दर्ज की और दिन के उच्चतम स्तर 34 रुपये पर पहुंच गए। यह उछाल बैंक के उस ऐलान के बाद आया, जहां उसके बोर्ड ने 735.18 करोड़ रुपये के खराब ऋणों (एनपीए) को एक ऐसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी (ARC) को बेचने की मंजूरी दी है।362.43 करोड़ रुपये का एनपीए इकनॉमिक टाइम्स के मुताबिक बेचे जाने वाले कुल लोन में 362.43 करोड़ रुपये के एनपीए और 372.75 करोड़ रुपये के तकनीकी रूप से राइट-ऑफ खाते शामिल हैं। बैंक ने बताया कि इन ऋणों के खिलाफ उसने 90.15% प्रोविजनिंग (पूर्वानुमानित नुकसान के लिए रिजर्व) कर रखा है। ऋण बेचने की जिम्मेदारी बैंक की 'एसेट सेल समिति' को सौंपी गई है, हालाँकि ARC का नाम या सौदे की शर्तें अभी सार्वजनिक नही...