हाजीपुर, मई 6 -- हाजीपुर। नगर थाना क्षेत्र के सिनेमा रोड स्थित एसबीआई मेन ब्रांच के अंदर से कैश काउंटर के पास से उचक्कों ने सेवानिवृत्ति दरोगा से 50 हजार रुपए लेकर फरार हो गया। घटना का पूरा वीडियो बैंक परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया। बताया गया है कि उचक्का बैंक में प्रवेश करते ही पूर्व दरोगा के पास खड़े हो जाते हैं। जैसे ही दरोगा पैसा कैश काउंटर से निकलकर साइड हटते हैं। इसी दौरान पहले से घात लगाए उचक्का 50 हजार रुपया लेकर फरार हो जाता है। पूरी घटना मात्र 10 मिनट के अंदर में हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...