गिरडीह, फरवरी 15 -- डुमरी, प्रतिनिधि। डुमरी थाना क्षेत्र के इंडियन बैंक की जामतारा शाखा में शुक्रवार को उचक्कों ने एक महिला के थैले से 8 हजार रुपए निकाल लिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी फुटैज की जांच की। जिसमें तीन युवक उक्त महिला को घेरे हुए नजर आया। पुलिस को शक है कि इन्हीं तीन युवकों ने घटना को अंजाम दिया होगा। युवकों में से एक युवक की शिनाख्त हुई है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि जामतारा निवासी झारखंडी कुमार महतो की पत्नी अनिता देवी बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से 8 हजार रुपए निकाली थी। रुपये को एटीएम के अंदर ही कपड़े के थैले में रख ली। फिर वह सास के साथ उसके खाते का केवाईसी कराने के लिये इंडियन बैंक चली गयी। इस दौरान रुपए वाला थैला अपने हाथ में लिए हुई थी। कुछ देर बाद देखा कि थैला ...