मधुबनी, अगस्त 21 -- मधुबनी । सकरी थाना क्षेत्र के पीएनपी बैंक में बुधवार को ठगी की बड़ी वारदात सामने आई। बैंक के अंदर ही एक युवक ने वृद्ध महिला को अपने झांसे में लिया और बाहर निकलते ही उनसे 50 हज़ार रुपये ठग लिए। मोकर्रमपुर निवासी पीड़िता रौशन खातून के अनुसार वह अपनी जरूरत के लिए बैंक से रुपये निकालकर बाहर आ रही थीं। इसी दौरान एक युवक ने बातचीत में उलझाकर उनसे रुपये ले लिए और फरार हो गया। जब तक महिला को ठगी का अहसास हुआ, तब तक आरोपी आंखों से ओझल हो चुका था। घटना की पूरी तस्वीर बैंक के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। परिजनों ने तुरंत थाने में आवेदन देकर मामले की जांच और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन बैंक उपभोक्ता ठगी और साइबर अपराध के शिकार हो रहे हैं। कभी एटीएम कार्ड बदलकर तो कभी बैंक के अंदर ही जालसाजों द्...