हापुड़, मई 28 -- बैंक शाखा में रकम जमा करने के बाद हमलावर एक युवक से मारपीट करते हुए उसकी जेब में रखी पचास हजार की नगदी भी झपट ले गए। सिंभावली क्षेत्र के गांव ढाना की बैंक शाखा में मारपीट करते हुए कुछ लोगों ने युवक की जेब में रखी पचास हजार की रकम भी जबरन झपट ली। सादुल्लापुर लोदी निवासी कुलदीप कुमार ने बताया कि गांव ढाना की बैंक के अपने खाते में उसने अठाइस हजार की रकम जमा की थी। जिसके बाद उसकी जेब में पचास हजार की रकम बाकी रह गई थी। पीडि़त का आरोप है कि इसी दौरान गांव ढाना का एक व्यक्ति अपने कई साथियों को लेकर बैंक शाखा में आ गया। जिसने गाली गलौज करचते हुए उससे मारपीट कर दी और जेब में रखी पचास हजार की रकम भी जबरन झपटकर ले गया। और कुलदीप कुमार से कहासुनी कर मारपीट शुरू कर दी। पीडि़त का कहना है कि शाखा प्रबंधक ने पुलिस को मौके पर बुला लिया थ...