गोंडा, मई 28 -- गोण्डा, संवाददाता। बैंक कर्मचारियों की सतर्कता और मुख्य प्रबंधक उमेश कुमार आर्य की सजगता के चलते भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा की एक महिलाखाता धारक जालसाजी का शिकार होते-होते बच गई। जाल साजों ने कम समय में धन को दोगुना करने के लिए महिला से 2,50,000 का चेक ले लिया था। जिसे भुगतान कराने के लिए शाखा में गए थे। इस समय बैंक कर्मियों को कुछ शक हुआ और उन्होंने महिला ग्राहक को फोन करके बुला लिया। भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा के मुख्य प्रबंधक उमेश कुमार आर्य ने बताया कि बैंक की खाताधारक उर्मिला शुक्ला ने जालसाजों के चक्कर में आकर 2,50,000 का चेक दे दिया था। जालसाजो ने महिला को समझाया था कि कम समय में उनका रूपया दोगुना कर दिया जाएगा ।जब उन्होंने चेक बैंक के शाखा में भुगतान के लिए लगाया तो ग्राहक सहायक हिमाचल कुमार को कुछ शक हुआ...