रुद्रपुर, नवम्बर 24 -- रुद्रपुर, संवाददाता। बैंक कर्मचारियों को गुमराह कर विपक्षी द्वारा जमीन गिरवी रख फर्जी तरीके से लोन लेने के मामले में कार्रवाई न होने से आक्रोशित व्यापारियों ने सोमवार को बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय कार्यालय का घेराव कर धरना दिया। व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में व्यापारी पीड़ित आशीष बांगा के समर्थन में काशीपुर रोड स्थित कार्यालय पहुंचे और बैंक प्रबंधक पर लापरवाही का आरोप लगाया। संजय जुनेजा ने बताया कि इंद्रा कॉलोनी निवासी आशीष बांगा पुत्र स्व. गुलशन कुमार ने अप्रैल और अगस्त में बैंक प्रबंधक को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की थी कि ग्राम मलसा गिरधरपुर स्थित संयुक्त भूमि उनके पिता गुलशन कुमार और चाचा राजकुमार के नाम दर्ज है, जिसमें दोनों की आधी-आधी हिस्सेदारी है। आरोप है कि चाचा राजकुमार न...