गाजीपुर, मार्च 5 -- गाजीपुर, संवाददाता। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ओर से मंगलवार को शहर के एक मैरेज हॉल में एमएसएमई आउटरीच कैंप का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम क्षेत्र के उद्यमियों को वित्तीय सहायता प्रदान करना और उन्हें बैंकिंग सुविधाओं से जोड़ना है। कैंप का शुभारंभ राज्यसभा सांसद संगीता बलवंत ने किया। यूनियन बैंक के केंद्रीय कार्यालय से विशेष रूप से महाप्रबंधक मनोज कुमार ने बैंक द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी। प्रबंधक ने बताया कि बैंक एमएसएमई सेक्टर को सशक्त बनाने के लिए विभिन्न ऋण योजनाओं के माध्यम से आर्थिक सहायता दी जा रही है। क्षेत्र प्रमुख संजय सिन्हा बताया कि यूनियन बैंक एमएसएमई ग्राहकों को सुगम और तत्काल ऋण सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इस कैंप में गाजीपुर क्षेत्...