बिहारशरीफ, जून 28 -- बैंक का रुपया हड़पने के लिए सीसीपी संचालक ने रचा था लूट का ड्रामा पुलिस ने लूट की घटना के दो घंटे के भीतर ही किया पर्दाफाश दोस्त के पास रखे गये रुपए को भी भी कर लिया बरामद फोटो 28 शेखपुरा 02 - लूटकांड का खुलासा करते हुए एसपी बलिराम कुमार चौधरी। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। लूट का कथित शिकार हुआ यूनियन बैंक का सीसीपी (सेंट्रल काउंटर पार्टी) संचालक व बरबीघा के नरसिंहपुर निवासी दीपक कुमार स्वयं ही लुटेरा निकला। शेखपुरा पुलिस ने लूट के दो घंटे के भीतर ही मामले का उद्भेदन कर दिया। साथ ही रुपया भी बरामद कर लिया। दरअसल बैंक का रुपया हड़पने की नीयत से संचालक ने लूट का झूठा ड्रामा रचा था। लेकिन, पुलिस ने संचालक को गिरफ्तार कर कोर्ट में प्रस्तुत कर दिया है। अपने कार्यालय में शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर एसपी बलिराम कुमार चौधर...