सहारनपुर, मई 8 -- सहारनपुर थाना जनकपुरी क्षेत्र में मिठाई कारोबारी दो लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपी युवक एक बैंक ऑडिटर बनकर मिठाई कारोबारी की दुकान पर पहुंचा। आरोपी ने पहले 15 किलो मिठाई आर्डर दिया। इसके पश्चात बैंक से दस-दस के नए नोट दिलवाने के नाम पर दो लाख रुपये लेकर फरार हो गया। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज जांच शुरू कर दी है। थाना जनकपुरी क्षेत्र में देहरादून रोड पर पंकज बजाज की बजाज स्वीट्स के नाम से दुकान है। कारोबारी ने बताया कि मंगलवार सुबह एक युवक मिठाई खरीदने के लिए दुकान पर आया। तब उनका बेटा शिवम बजाज दुकान पर बैठा था। युवक ने खुद को एक बैंक का ऑडिटर बताकर 15 किलो मिठाई का ऑर्डर दिया। आरोपी ने बातों में उलझाकर कारोबारी के बेटे से कहा कि वह पुराने नोट के बदले उन्हें बैंक से नए दस-दस के नोट उपलब्...