लखनऊ, नवम्बर 27 -- मोहान रोड पर शकुंतला मिश्रा विवि के परिसर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में मंगलवार देर रात हुए अग्निकांड के बाद दो दिन तक अभी काम ठप रहेगा। बुधवार को बैंक प्रबंधक ने दस्तावेजों का मिलान और उनकी जांच शुरू कराई। उधर, कर्मचारियों ने दो काउंटर लगाकर वहां आने वाले ग्राहकों को आवश्यक जानकारियां दीं। आग लगने से बैंक का सारा फर्नीचर, कंप्यूटर और अहम दस्तावेज जल गए थे। शाखा प्रबंधक हिमांशु कुकरेती ने बताया कि मंगलवार रात विवि के सुरक्षा कर्मियों से आग लगने की सूचना पर बैंक कर्मचारी पहुंच गए थे। आग से बैंक में लगभग 15 लाख का नुकसान हुआ है। बुधवार को बैंक में जमा एवं निकासी बंद रही। खाताधारकों को काउंटर बनाकर जानकारी दी गई। दो दिनों तक बैंक में कामकाज बंद रहेगा। इंस्पेक्टर सुरेश सिंह ने बताया कि शाखा प्रबंधक ने अज्ञात कारणों से लगी आग की ...