बस्ती, सितम्बर 20 -- बस्ती। नगर पंचायत बनकटी में बाजार में नायब तहसीलदार वीर बहादुर सिंह ने बैंक का कर्ज नहीं जमा करने वाले दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बाजार में कई दुकानों के बैंक बकायेदारों पर छापा मारकर कर दुकान को सील कर दिया। इस दौरान बाजार में हडकंप मचा रहा। बनकटी बाजार के अद्या अग्रहरि ने बैंक से ऋण लिया था। तय समय से रकम नहीं जमा करने पर नायब तहसीलदार वीर बहादुर सिंह मय अमीन के साथ अद्या अग्रहरि की दुकान पर पहुंचकर दुकान को सील कर दिया। इसी क्रम में कमर वाच की इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान पर बाकी धनराशि पर दुकानदार ने उच्च अधिकारी से समय लेने का कागज दिखाया। शनिवार को जमा करने के शर्त पर नायब तहसीलदार मोहलत दिया। नायब तहसीलदार वीर बहादुर सिंह ने बताया जिसके पास ऋण का बकाया हैं। अगर समय रहते नहीं जमा किए तो शख्त कार्...