औरंगाबाद, सितम्बर 10 -- ओबरा, संवाद सूत्र। ओबरा पुलिस ने छापेमारी कर मंगलवार को ग्रामीण बैंक के तीन ऋणधारकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार लोगों में ओबरा बाजार निवासी अभिषेक कुमार व मो. इरफान और ढिबरा थाना क्षेत्र के बनुआ डोमन बिगहा निवासी गोविंद नोनिया शामिल हैं। इसके अलावा भी कई ऋणी प्रतिष्ठानों पर भी छापेमारी की गई और उन्हें चेतावनी देकर छोड़ा गया। जम्होर शाखा प्रबंधक ने बताया कि ऋणधारकों को कई बार नोटिस भेजा गया था और वसूली अधिकारियों के माध्यम से भी कर्ज चुकाने की अपील की गई थी। क्षेत्रीय अधिकारी अरविंद कुमार ने कहा कि ऋणधारक बैंक में जाकर आकर्षक छूट के साथ समझौता कर सकते हैं। गिरफ्तारी के बाद बैंक ऋण में कोई छूट नहीं देता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...