लखनऊ, जुलाई 4 -- लखनऊ, संवाददाता। आलमनगर में जालसाज ने नेट बैंकिग का झांसा देकर पीएनबी का एप डाउनलोड करवाया। इसके बाद खाते से 5.58 लाख रुपए निकाल लिए। पीड़ित की तहरीर पर साइबर थाने की पुलिस मुकदमा दर्ज कर लिया है। आलमनगर स्थित राज गार्डन निवासी रूप नारायण मिश्र के मुताबिक उनका खाता पंजाब नेशनल बैंक में है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से फोन आया। जालसाज ने खुद को बैंककर्मी बता नेट बैंकिंग के फायदे बताए। उसने बैंक का एप डाउनलोड करवाया। जालसाल ने कहा कि 24 घंटे के भीतर नेट बैंकिंग की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी। इसके बाद अगले दिन उनके पास फिर फोन आया। जालसाज ने नेट बैंकिंग कर आईडी व पासवर्ड देने की बात कहकर ओटीपी लेकर खाते से 5.58 लाख रुपये निकाल लिए। इंस्पेक्टर साइबर क्राइम थाना बृजेश यादव ने बताया कि मुकदमा दर्...