एटा, सितम्बर 17 -- अलीगंज। अलीगंज स्थित केनरा बैंक में बुधवार को मकान मालिक ने ताला जड़ दिया और बैंक नहीं खुलने दी। एग्रीमेंट समाप्त होने पर मकान मालिक ने ताला लगा दिया था। एग्रीमेंट करने की मांग पर अड़ गए। मामले की जानकारी पर पुलिस पहुंची और काफी देर तक समझाया गया। गृहस्वामी दस साल का एग्रीमेंट कराना चाह रहे थे तो वही बैंक पांच साल का एग्रीमेंट होने की बात कह रही थी। पुलिस के समझाने पर करीब एक घंटे बाद बैंक खुल गई। एक घंटे तक मैनेजर, बैंक कर्मी, ग्राहक बाहर खड़े रहे। अलीगंज में केनरा बैंक की शाखा किराये के भवन में संचालित हैं। बैंक का एग्रीमेंट समाप्त हो गया है। इमारत खाली करने को लेकर बैंक और भवन मालिक के बीच विवाद चल रहा है। बुधवार सुबह दस बजे चपरासी ने बैंक खोली और मैनेजर सहित कई कर्मी और ग्राहक बैंक पहुंच गए। इसी समय मकान मालिक भी पह...