मऊ, मार्च 1 -- अमिला। घोसी तहसील अंतर्गत बोझी में बैंक का ऋण नहीं चुकाने पर तहसील प्रशासन ने गुरुवार को किसान की भूमि को कुर्क करने की कार्रवाई की। तहसील प्रशासन ने किसान के हिस्से की 76.4 कड़ी भूमि के चारों कोनों पर लाल झंडी लगा कुर्क कर भूमि चिह्नित किया। प्रशासन की इस कारवाई से बैंक से कर्ज लिए अन्य बकायेदारों में खलबली मच गई। तहसील क्षेत्र के करनपुर निवासी संजय पुत्र रामबचन बीते 2016 में बड़ौदा यूपी बैंक के अमिला शाखा से 976498 रुपये कर्ज लिया था, जो मूलधन बैंक के ब्याज के साथ 1125425 रुपये हो गई थी। जिसे लेकर बैंक की ओर से कई बार नोटिस भेजने के बावजूद किसान संजय कर्ज की अदायगी नहीं कर पा रहा था। बैंक प्रबन्ध तंत्र के अन्य प्रयासों से कर्ज जमा करने के अनुरोध के बाद भी कर्ज जमा नहीं की गई, जिसे लेकर बैंक ने कर्ज वसूली की रिपोर्ट तहसील प्...