मऊ, जुलाई 13 -- मधुबन। फतहपुर बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक का अचानक हूटर बजने लगा। हूटर बजते ही किसी घटना होने की आशंका को लेकर बैंक के ईद गिर्द के दुकानदारों एवं ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई। आनन-फानन में बैक पर पहुंचने के साथ दुकानदारों एव ग्रामीणों ने रामपुर पुलिस के साथ बैंक कर्मचारी को सूचना दिया। रामपुर पुलिस मौके पर पहुंची और कर्मचारी के सहायता से बैंक खोलकर अंदर देखा तो सब यथा स्थिति कायम था। टेक्निकल फाल्ट की वजह से हूटर बज रहा था। तब जाकर पुलिस एवं दुकानदारों ने राहत की सांस ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...