हाजीपुर, जुलाई 22 -- हाजीपुर, नगर संवाददाता हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग पर सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी ओवर ब्रिज पर 18 मई की दोपहर करीब 3:30 बजे बाइक सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर फिनो बैंक के कर्मी को हथियार दिखाकर 7.74 लाख रुपए लूट लिए थे और आराम से हथियार लहराते हुए शहर की तरफ फरार हो गए थे। इस मामले में बैंक कर्मी ने सदर थाने में अज्ञात तीन अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। घटना के चार दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। लुटेरे पुलिस की पकड़ से अभी दूर हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...