मुजफ्फरपुर, सितम्बर 22 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बैंक कर्मी सगी बहनों कुमारी स्वाति साह और कुमारी सुरुचि साह की एक साथ ट्रेन से कटकर हुई मौत मामले में पिता शंकर साह के बयान पर सदर थाने में शनिवार को यूडी केस दर्ज किया गया। इसके साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इसमें सदर थाने की पुलिस दानापुर-जयनगर इंटरसिटी के गार्ड और चालक का भी बयान लेगी। यह पता लगाया जाएगा कि किस स्थिति में दुर्घटना हुई थी। शंकर साह ने बयान की प्रति के साथ सदर पुलिस को दोनों बहनों के ट्रेन के टिकट की छाया प्रति भी दी है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि वे सारण जिले के एकमा थाने के बनकट के मूल निवासी है। वर्तमान में परिवार के साथ पटना के दानापुर थाने के शांति नगर बीबीगंज इलाके में रहते हैं। घटना 15 सितंबर 2025 की है। उनकी पुत्री कुमारी स्वाति साह (27) और...