छपरा, अप्रैल 15 -- छपरा, हमारे संवाददाता । जिले के कुछ बैंकों की सुरक्षा की रैंडम चेकिंग एसपी के निर्देश पर मंगलवार को पुलिस पदाधिकारी ने अपने-अपने क्षेत्र में किया। शहरी व देहाती क्षेत्र के बैंक के अंदर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया और बैंक में पहुंचे कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई । ग्राहकों से पूछा गया कि वे बैंक के अंदर किस काम से आए हैं। बैंकों, पेट्रोल पंप व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन काफी गंभीर है। एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि बैंक , पेट्रोल पंप और व्यावसायिक प्रतिष्ठान के मालिक अगर कैश लेकर दूसरे बैंक के अन्य स्थानों पर जमा करने जा रहे हैं तो इसकी सूचना सुबह अपने क्षेत्राधिकार के थानाध्यक्ष को दो घंटा पहले देंगे। साथ ही संबंधित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को भी एसएमएस करेंगे। उन्होंने कहा कि बैं...