गुड़गांव, नवम्बर 28 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। फर्जी बैंक कर्मचारी बनकर लोगों को चूना लगाने का मामला सामने आया है। साइबर अपराधियों ने एक व्यक्ति को आईडीएफसी बैंक का कर्मचारी बताकर उनके साथ एक लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। सुशांतलोक एक निवासी नीरज खुल्लर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि एक अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को आईडीएफसी बैंक का कर्मचारी बताया और किसी बहाने से उनसे गोपनीय जानकारी हासिल कर ली। इसके बाद आरोपी ने शिकायतकर्ता के खाते से एक लाख रुपये की वित्तीय धोखाधड़ी को अंजाम दिया। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच शुरू कर दी है ताकि आरोपी की पहचान कर उसे जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...