लखनऊ, फरवरी 3 -- लखनऊ, संवाददाता। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अवध विहार में फ्लैट आवंटित कराने की बात कहते हुए सहकारी बैंक कर्मी ने तीन लोगों से करीब सवा तीन लख रुपये लिए। इसके बाद सभी को फर्जी आवंटन पत्र दिया गया। फ्लैट पर कब्जा लेने के लिए कागज प्रस्तुत करने पर पीड़ितों को धोखाधड़ी का पता चला। पीड़ितों ने गुड़ंबा कोतवाली में बैंक कर्मी व उसके साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जानकीपुरम निवासी दिलीप कुमार वर्मा का अकाउंट नागरिक सहकारी बैंक राजाजीपुरम ब्रांच में है। इसी ब्रांच में कार्यरत आशुतोष सिंह से दिलीप की अक्सर मुलाकात होती थी। बैंक जाने के दौरान आरोपी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में फ्लैट आवंटित होने हैं। जिसके लिए केवल 70 हजार रुपये देने होंगे। फ्लैट गोमतीनगर अवध विहार योजना में है। यह बात पता चलने पर दिलीप ने बेटी द...