काशीपुर, जनवरी 30 -- बैंक कर्मी के घर से हजारों की नगदी समेत लाखों के जेवरात चोरी के मामले में पुलिस ने दो को पकड़ लिया है। अभी एक पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस जल्द ही इसे पकड़ने का भी दावा कर रही है। गुरुवार को सीओ विभव सैनी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि बीती 6 जनवरी को संजय कॉलोनी निवासी मलकीत सिंह पुत्र शीतल सिंह के घर से उस वक्त चोरी की थी जब वह अपने परिवार के साथ रिश्तेदारी की शादी में शरीक होने के लिए गए थे। पीड़ित ने चोरी की सूचना पुलिस को दी थी, इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर मामले के खुलासे को टीमों का गठन किया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की छानबीन कर और मुखबिर की सूचना पर काशीपुर के मंडी चौकी से कुंडा को जाने वाले मार्ग पर स्थित शिवनगर कॉलोनी के पास से घटना के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। प...