बदायूं, सितम्बर 10 -- उझानी। देर रात उझानी से गांव लौट रहे बैंक कर्मी की बाइक एक शराबी ले भाग गया। बाइक को दो किलोमीटर दूर सड़क किनारे छोड़कर चला गया। बाइक मिलने पर उन्हें राहत की सांस मिली। थाना मुजरिया के गांव वितरोई के रहने वाले राम सिंह बाइक से गांव लौट रहे थे। इसी दौरान फूलपुर के समय निर्माणाधीन हाईवे पर बनाए गए अस्थाई डिवाइडर के पास डंडा लेकर घूम रहे युवक को पागल समझकर बाइक रोक ली। उन्होंने उसे सड़क से हटने को कहा, लेकिन युवक डंडा लेकर उनकी तरफ आता दिखा। इसके बाद राम सिंह पीछे हट गए। इसी बीच बाइक में चाबी लगी होने के कारण शराबी बाइक लेकर कछला की ओर भाग गया। पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पास के एक ढाबे में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की तो पता चला कि आरोपी तेजी से भागकर कछला की ओर चला गया। हाईवे किनारे दहेमूं गांव...