रांची, नवम्बर 12 -- रांची, संवाददाता। अखिल भारतीय बैंक ऑफ इंडिया अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग कर्मचारी संघ, झारखंड राज्य इकाई ने राज्य सरकार से 15 नवंबर को एनआई एक्ट के तहत अवकाश घोषित करने की मांग की है। कहा, धरती आबा बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती और राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर पूरे राज्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम और सामाजिक आयोजन किए जा रहे हैं। संघ के तत्वावधान में भी रक्तदान शिविर, जरुरतमंद बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्री वितरण जैसे कई सामाजिक कार्य किए जाएंगे। संघ ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि राज्य सरकार इस पर सकारात्मक निर्णय लेगी और बैंक कर्मियों को भी अवकाश का लाभ प्रदान करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...