धनबाद, फरवरी 22 -- धनबाद, प्रमुख संवाददात यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के आह्वान पर मंगलवार को बैंक कर्मचारियों ने एसबीआई मुख्य शाखा के सामने प्रदर्शन किया। इस दौरान बैंक कर्मियों ने बैंकों में पर्याप्त भर्ती, फाइव डे बैंकिंग, बैंक कर्मियों की सुरक्षा समेत विभिन्न मांगों को लेकर आवाज बुलंद की। यूएफबीयू ने अपनी मांगों के समर्थन में 24 और 25 मार्च को दो दिवसीय हड़ताल की घोषणा की है। शुक्रवार को किया गया प्रदर्शन इसी हड़ताल का हिस्सा था। प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने बैंक कर्मियों से इस हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया। इस मौके पर एसबीआई अधिकारी संघ धनबाद अंचल के सचिव सत्यम आनंद ने मांगों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि बैंक कर्मियों की समस्याओं को दूर करने के लिए तत्काल कदम उठाए जाने चाहिए। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में ...