मुरादाबाद, फरवरी 21 -- यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के बैनर तले शुक्रवार को राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्मियों ने पंजाब नेशनल बैंक के रीजनल दफ्तर पर प्रदर्शन किया। कर्मियों ने हफ्ते में पांच दिन की बैंकिंग किए जाने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि 24 व 25 मार्च को हड़ताल का ऐलान किया गया है। इंडियन बैंक स्टाफ एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा ने कहा कि तीन मार्च को बैंक कर्मचारी दिल्ली पहुंचेंगे और संसद भवन के बाहर प्रदर्शन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...