मुरादाबाद, मार्च 3 -- विभिन्न समस्याओं और लंबित मांगों को लेकर राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्मचारियों ने सोमवार को दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में मुरादाबाद के दो दर्जन से अधिक बैंक कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। इंडियन बैंक स्टाफ एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि पांच दिवसीय बैंकिंग किए जाने और बैंकों में खाली पदों पर भर्ती करने संबंधी आदि मांगें प्रमुखता से उठाई गईं। एसबीआई स्टाफ एसोसिएशन के सहायक महामंत्री दिनकर राव ने कहा कि जायज मांगें नहीं माने जाने पर कर्मचारी हड़ताल को मजबूर होंगे। ऑल इंडिया बैंक इंपलाइज यूनियन के नवनीत कुमार, एसपी सिंह समेत कई कर्मचारी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...