रामपुर, फरवरी 18 -- प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक ऑफिसर फेडरेशन द्वारा बैंक में कार्यरत समस्त कर्मियों के हितों की सुरक्षा के लिए पांच दिवसीय वृहद आंदोलन की शुरूआत की गई है। इस आंदोलन की मुख्य मांगें बैंक द्वारा कर्मचारियों के न्यू पेंशन स्कीम फंड में 14 प्रतिशत योगदान, सुप्रीम कोर्ट बैंक के सदस्यों को मिलने वाली वित्तीय सुविधा और भत्तों पर लगाए गए टैक्स का वहन बैंक द्वारा करना आदि हैं। इसी को लेकर सोमवार को बैंक कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर अपना विरोध प्रकट किया। इस मौके पर महा सचिव सूरज तिवारी, अध्यक्ष आशुतोष कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...