एटा, जुलाई 9 -- बुधवार को जिले की राष्ट्रीय बैंक शाखाओं और एलआईसी के लिपिक कर्मचारियों ने एक दिवसीय कार्य बहिष्कार कर सिविल लाइंस स्थित केनरा बैंक मुख्य शाखा पर धरना दिया। साथ ही सरकार विरोधी नारे लगाए और मांगों को पूरा करने की मांग की। धरना प्रदर्शन के दौरान बैंक कर्मचारियों ने बताया कि ऑल इंडिया बैंक एंपलॉइज एसोसिएशन, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन और बैंक एंपलाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया की केंद्रीय कार्यकारिणी के संयुक्त आह्वान पर एसबीआई कर्मचारियों को छोड़कर सभी राष्ट्रीयकृत और अर्धसरकारी बैंक कर्मचारी केंद्रीय श्रमिक संगठनों की मांगों के समर्थन और केंद्र सरकार की जनविरोधी व श्रमिक नीतियों के खिलाफ देशव्यापी हड़ताल पर चले गए हैं। उन्होंने नारेबाजी की और मांग की कि बैंकों का निजीकरण रोकने के साथ ही पर्याप्त भर्तियां सुनिश्चित की जाएं। आउटसो...