पिथौरागढ़, सितम्बर 16 -- पिथौरागढ़। नगर में अग्निशमन एवं आपात सेवा केन्द्र ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की चेस्ट करेंसी का अग्नि सुरक्षा संबंधी निरीक्षण किया। प्रभारी स्टेशन अधिकारी नरेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में टीम ने बैंक परिसर में उपलब्ध सभी प्राथमिक अग्निशमन व्यवस्थाओं की जांच की। साथ ही बैंक कर्मचारियों को प्राथमिक अग्निशमन यंत्रों के प्रयोग व उपयोगिता के बारे में बताया। प्रभारी स्टेशन अधिकारी ने बैंक प्रबंधन से सभी उपकरणों को सदैव कार्यशील अवस्था में रखने के निर्देश भी दिए। बाद में टीम ने विभिन्न अस्पतालों में भी जन-जागरूकता अभियान चलाकर आग से बचाव के उपाय बताएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...