मधुबनी, जनवरी 28 -- मधुबनी। पांच दिन बैंकिंग की मांग को लेकर बैंक कर्मी मंगलवार को हड़ताल पर चले गए। बैंकों में दिनभर कामकाज ठप रहा। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर सुबह नौ बजे से विभिन्न बैंकों के कर्मचारी शहर के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य शाखा कैंपस में पहुंचने लगे। करीब ग्यारह बजे अध्यक्ष अवधेश प्रसाद एवं संयोजक रामा शंकर प्रसाद के नेतृत्व में बैंक कर्मियों ने प्रदर्शन किया। केन्द्र सरकार एवं वित्त मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पीएनबी के धीरज कुमार, वीरेंद्र कुमार,नागेन्द्र झा, रंजीत कुमार, रौशन कुमार झा आदि ने बताया कि बैंक कर्मियों के खिलाफ भेदभाव की नीति एवं 5 डे बैंकिंग की मांग को लेकर बैंक कर्मी हड़ताल पर हैं। हड़ताल में सभी बैंक कर्मी शामिल हैं। दोपहर करीब 12 बजे प्रदर्शनकारी मार्च पर निकल पड़े। मार्च में शामिल लोग स...