धनबाद, जुलाई 9 -- धनबाद इंडियन बैंक कोर्ट मोड शाखा में इंडियन बैंक कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने बुधवार की हड़ताल का समर्थन किया। बैंक परिसर में बैठक कर हड़ताल को सफल बनाने को लेकर चर्चा की। संघ के सहायक सचिव राहुल कुमार ने बताया कि बैंक, एलआईसी से लेकर तमाम सार्वजनिक क्षेत्र ये लेकर कल कारखाने, सेल, भेल, रेल में रिक्ति पदों पर नियुक्ति न करके निजीकरण को बढ़वा दिया जा रहा है। इससे सिर्फ पूंजीपतियों को लाभ मिल रहा है। बैठक में आईबीइयू के सहायक सचिव राहुल कुमार, कार्यकारिणी सदस्य गुंजन दास, करणधीर पासवान, रवि कुमार, धनेश कुमार एवं अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...