आगरा, जुलाई 5 -- ताजगंज में साइबर ठगों ने बैंक कर्मचारी बन एक युवक को फोन किया। उसे बातों में उलझा कर क्रेडिट कार्ड से करीब 42 हजार रुपये पार कर दिए। इस मामले की जानकारी पर पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। ताजगंज के कावेरी विहार फेस-2 के वीरेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि 24 मार्च 2025 को उनके मोबाइल पर तीन अलग-अलग नंबरों से फोन आया। काल करने वाले ने खुद को बैंक का कर्मचारी बताया। उसने कहा कि आपके क्रेडिट कार्ड से इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन हुआ है। इस ट्रांजेक्शन के लिए आपको बैंक को 1,999 रुपये का भुगतान करना होगा। उन्होंने अपने कार्ड से इस प्रकार के कोई भी लेन- देन न करने की बात कही। इस पर आरोपित ने उच्चाधिकारी को कॉल फॉरर्वड करने की बात कही और मोबाइल पर नंबर दबाने को कहा। उन्होंने बताए हुए नं...