सहारनपुर, मई 1 -- सहारनपुर साइबर अपराधी लगातार लोगों को निशाना बना रहे हैं। इसी के तहत कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र में रहने वाली एक महिला को साइबर ठग ने बैंक कर्मचारी बनकर रिवॉर्ड प्वॉइंट का झांसा दिया। इसके साथ ही मोबाइल फोन पर ओटीपी भी भेजा गया, लेकिन महिला ने ओटीपी खोलकर भी नहीं देखा। इसके बावजूद साइबर ठग ने खाते से 50 हजार रुपये की रकम उड़ा ली। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला न्यू कपिल विहार निवासी प्रीति वर्मा ने अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ कोतवाली सदर बाजार में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता ने बताया कि पिछले दिनों उनके पास से दो अलग-अलग नंबरों से फोन आया था। फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को एक्सिस बैंक का कर्मचारी बताया और कहा कि रिवॉर्ड प्वॉइंट का लाभ लेने के लिए ओटीपी एप में डालना होगा। ...