मेरठ, नवम्बर 15 -- मेडिकल थाना क्षेत्र में साइबर ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें शातिर ठगों ने खुद को बैंक कर्मचारी बताकर एक युवक से करीब 25 हजार रुपये हड़प लिए। जागृति विहार निवासी आयुष ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉलर ने खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए कहा कि उनके क्रेडिट कार्ड का बीमा अपडेट करना है, जिसके लिए तुरंत प्रक्रिया का पालन करना आवश्यक है। पीड़ित के अनुसार, आरोपी ने लिंक भेजा और उसे तुरंत खोलने का दबाव बनाया। कॉलर ने भरोसा दिलाया कि यह बैंक की आधिकारिक प्रक्रिया है और समय पर अपडेट न होने पर कार्ड बंद किया जा सकता है। आयुष ने लिंक जैसे खोला, उनके क्रेडिट कार्ड से दो अलग अलग ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर ली गईं। पहली ट्रांजेक्शन में 11,861 रुपये और दूसरी में 12,996 रुपये काट लिए गए। पीड़ित को...