नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- या क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने के नाम पर ठगी, तीन गिरफ्तार नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। शाहदरा जिला साइबर थाना पुलिस ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन जालसाजों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुरेंद्र सिंह उर्फ शिंदे, गुरमीत सिंह और दलीप कुमार के रूप में हुई है। इनके कब्जे से पांच मोबाइल फोन और छह सिम कार्ड बरामद किए गए हैं। पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम के अनुसार, साउथ अनारकली एक्सटेंशन, कृष्णा नगर निवासी समीर भारद्वाज ने 16 सितम्बर को साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उन्हें एक अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को बैंक कर्मचारी बताते हुए उनके एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का ऑफर दिया। भरोस...