लखनऊ, जून 16 -- शहर में दिनों दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। बीते 24 घंटे में बैंक कर्मचारी समेत दो नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि सीएमओ कार्यालय ने की है। सीएमओ कार्यालय की रिपोर्ट के मुताबिक आलमबाग की महिला (35) गर्भवती है। उसको जुकाम, बुखार समेत अन्य लक्षण आने पर परिवारीजनों ने डॉक्टर की सलाह पर कोरोना की जांच करवाई। जांच रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई। महिला की कोई ट्रैवेल हिस्ट्री नहीं है। वह होम आइसोलेशन में हैं। हजरतगंज गोखले मार्ग स्थित पुरुष (41) बैंक में काम करते हैं। वह हाल ही में हैदराबाद से लौटे थे। उनको खांसी, जुकाम, बुखार की शिकायत हुई तो उन्होंने डॉक्टर की सलाह पर जांच करवाई। जांच में कोविड की पुष्टि हुई है। वह भी होम आइसोलेशन में हैं। शहर में अब तक 35 कोविड संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। अभी कोविड के...