देवघर, फरवरी 15 -- देवघर। यूनाइटेड फॉरम ऑफ बैंक यूनियन (यूएफबीयू) द्वारा आयोजित आंदोलनात्मक कार्यक्रम अंतर्गत 14 फरवरी शुक्रवार को देवघर स्थित भारतीय स्टेट बैंक का मुख्य ब्रांच साधना भवन के समक्ष विभिन्न बैंकों के कर्मचारियों ने सरकार की नीतियों के विरोध तथा अपनी न्याय संगत मांगों की प्राप्ति के लिए एकीकृत प्रदर्शन किया। इस दौरान यूएफबीयू की देवघर इकाई के संयोजक मुन्ना कुमार झा की अध्यक्षता में कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। मौके पर उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि 24 एवं 25 मार्च 2025 को अपनी मांगों के समर्थन में हड़ताल किया जाएगा। कहा कि संगठन का यह मानना है कि इन मांगों के कार्यान्वयन से बैंक क्षेत्र में सुधार एवं कर्मचारियों के हक़ों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। उन्होंने मुख्य मांगों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बैंकों में कर्म...