मेरठ, दिसम्बर 4 -- दौराला। दौराला स्थित एक बैंक शाखा के कर्मचारियों को खाता होल्ड होने पर धमकाने के आरोपी को पुलिस ने दबोचा। पूछताछ में वह साइबर ठग गैंग का सदस्य निकला। पूछताछ में आरोपी ने अपने साथियों के नाम बताते हुए ऑनलाइन गेमिंग और टेलीग्राम पर लुभावने ऑफर देकर लोगों को जाल में फंसाकर ठगी करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया। इंस्पेक्टर दौराला सुमन कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को एसबीआई बैंक शाखा प्रबंधक ने एक युवक पर खाता होल्ड होने को लेकर बैंक कर्मचारियों के साथ अभद्रता करने और धमकाने की शिकायत की थी। आरोपी अभद्रता और गाली गलौज करते हुए धमकी देकर भाग निकला था। सूचना पर बैंक शाखा पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी लेते हुए खाते की डिटेल खंगाली जिस पर जानकार...