कोटद्वार, मई 9 -- रिखणीखाल प्रखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत कांडानाला में पशुपालन व कृषि विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों को सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। वहीं कार्यक्रम में बैंक कर्मचारियों के मौजूद न होने पर ग्रामीणों ने रोष व्यक्त किया। इस दौरान क्षेत्र प्रसार अधिकारी हर्ष मोहन सिंह नेगी ने ग्रामीणों को पशुओं में होने वाली बीमारियों के घरेलू नुस्खे के अनुसार उपचार एवं रोकथाम की विस्तृत जानकारी के साथ-साथ उत्तराखंड सरकार के पशुपालन विभाग की ओर से चलाई जा रही मुख्यमंत्री पशुधन मिशन,गोट वैली ,गौ पालन , बकरी पालन, बैकयार्ड कुक्कुट और ब्रायलर फार्म आदि रोजगार परक योजनाओं की जानकारी ग्रामीण पशुपालकों को दी। वहीं सहायक कृषि अधिकारी प्रवीन सिंह ने पशुपालन और उन्नत कृषि कार्य पर जानकारी दी। मौके पर पशुप...