रुडकी, मार्च 7 -- बीटीगंज स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा परिसर में शुक्रवार शाम को यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (यूएफबीयू) के बैनर तले सभी बैंकों की नौ यूनियन ने प्रदर्शन किया। पदाधिकारियों ने बैंक कर्मचारियों की लंबित मांगें पूरी नहीं होने पर राष्ट्रव्यापी उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। यूएफबीयू के संयोजक मन्नू माकिन ने बताया कि बैंककर्मी अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से संघर्ष करते आ रहे हैं। इसमें बैंकों में भर्ती करने, बैंकिंग प्रक्रिया पांच दिन करने, बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों को रियायती शर्तों पर दिए जाने वाले स्टाफ कल्याण लाभों पर आयकर में छूट दिए जाने, नौकरी में आउटसोर्ट भर्ती पर रोक सहित अन्य कई मांगें शामिल हैं। इन मांगों को पहले भी कई बार उठाया जा चुका है, लेकिन इन पर अभी तक अमल नहीं किया जा रहा है। ऐसे में सभी नौ यूनियन के पदाध...