कानपुर, दिसम्बर 30 -- कानपुर। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के तत्वावधान में मंगलवार को बैंककर्मियों ने प्रदर्शन किया। बैंकिंग क्षेत्र में पांच दिवसीय कार्य सप्ताह की मांग को लेकर फूलबाग स्थित बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा के समक्ष बैंककर्मी जुटे। चेतावनी दी है कि सरकार और इंडियन बैंक एसोसिएशन ने जल्द इस मांग को नहीं माना तो जनवरी के अंतिम सप्ताह में देशव्यापी बैंक हड़ताल होगी। संयोजक रजनीश गुप्ता व सह संयोजक प्रवीण मिश्रा ने बताया कि 2022 में ही बैंक संघ और यूनाइटेड फ़ोरम के बीच पांच दिवसीय बैंकिंग को लेकर सहमति बन गई थी। अत्यधिक काम के कारण कर्मचारियों और अधिकारियों पर मानसिक दबाव बहुत बढ़ चुका है। मनोज तिवारी, अंकुर द्विवेदी, अरविंद द्विवेदी, राजकुमार, अंकुर मिश्र, सुनील शुक्ला, अनुराग सिंह, पुष्कर मिश्रा, अंशुमान तिवारी आदि रहे।

हिंदी ...